Chaibasa:- कारगिल के वीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा का उरांव समाज संघ, चाईबासा के द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया. उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की ने शहीद केरकेट्टा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेलेंगाखुरी के ही रहने वाले शहीद राम भगवान केरकेट्टा कारगिल की युद्ध मे अपने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी हम सभी शहीद केरकेट्टा को सत-सत नमन करते हैं.

बता दें कि 13 सितम्बर 1999 को कारगिल के युद्ध राम भगवान केरकेट्टा शहीद हो गए थे. इस अवसर पर शहीद केरकेट्टा के बड़े पुत्र दीपक केरकेट्टा पुत्री सुनीता केरकेट्टा, गायत्री केरकेट्टा उपस्थित थी. छोटे पुत्र प्रकाश केरकेट्टा जिन्हें डेढ़ वर्ष पूर्व अपने पिता के स्थान पर अनुकम्पा के आधार पर सीमा सुरक्षा बल में योगदान दिए, ट्रेनिंग के वजह से उपस्थित नहीं हो पाए. इस अवसर पर उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की सचिव अनिल लकड़ा मुख्य नगर पर्षद चाईबासा के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, लालू कुजूर, मंगल खलखो, वार्ड पार्षद लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, विजयलक्ष्मी लकड़ा, लक्ष्मी खलखो, मालती लकड़ा, तीजो तिर्की, सुरजमुनी कुजूर, मोहन बरहा, किशोर लकड़ा, सुमित बरहा, आशीष खलखो, किशन बरहा, हीरा केरकेट्टा, सुभाष केरकेट्टा, आकाश केरकेट्टा, अजीत लकड़ा, सुमित लकड़ा, अजय लकड़ा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version