Chaibasa:- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘सड़क सुरक्षा दिवस’ का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम के अधिकारी राजेश टुडू व आशुतोष ने पधार कर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

बच्चो द्वारा सड़क सुरक्षा पर रोल प्ले, स्पीच, सड़क सुरक्षा गीत के साथ आज के सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुवात की गयी. मौके पे जिला ट्रैफिक इंचार्ज राजेश टुडू के साथ जिला परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

मौके पे उपस्थित जिला ट्रैफिक इंचार्ज राजेश टुडू ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की सड़क दुर्घटना एक आपदा का रूप लेता जा रहा है. समय के साथ सभी को सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमो के प्रति सचेत तथा जागरूक रहने की आवश्यकता है. साथ ही सारे बच्चो को ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा ट्रैफिक पी० टी० का अभ्यास भी कराया गया. विद्यालय के बच्चो के द्वारा सड़क सुरक्षा थीम पे अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक रूल सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गयी. उसके बाद जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा का महत्व तथा सड़क दुर्घटना से होने वाले नुक्सान से सभी को अवगत कराया.

विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने सभी बच्चो को यूनिफार्म में एवं विद्यालय परिषद में वाहन चलाने से परहेज करने को कहा. साथ ही जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया. साथ ही ये भी विश्वास दिलाया सड़क सुरक्षा को ले कर विद्यालय प्रबंधन पूरी तरह सचेत है समय – समय में बच्चो को अवेयर करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा चलाया जाता है और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन द्वारा चलाया जाते रहेगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version