Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला के बाह्यश्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा विधायक (चाईबासा विधानसभा)-सह-परिवहन, परिवार कल्याण एवं अनुसूची जनजाति, अनुसूची जाती एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री दीपक बिरुआ को अपना मांग पत्र सौंपा.

मंत्री दीपक बिरूवा से मिला अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ

मांग पत्र में बाह्यश्रोत समाप्त करके सीधे विभाग के द्वारा भूगतान कराने, 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा करने एवं समान कार्य के बदले समान वेतन भुगतान हेतु आवेदन दिया गया. मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि यह अपने स्तर से संबंधित विभाग एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराएंगे.

मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए

इस मौके पर उपस्थिति प्रदेश संयुक्त सचिव आलित प्रधान, जिला अध्यक्ष अविनाश गागराई, जिला सचिव रवि शंकर सिंह एवं अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंदा मछुआ, विकाश जेराई, आशीष साहू, प्रबल महतो, धीरज सिंह, कृष्णा मुंडा, रोहित प्रधान, शिव नारायण दास, सूरसिंह केराई, अभिषेक मंडल, सुवासिनी बिरूआ, इत्यादि थे.

http://Cm effigy burnt in chaibasa : भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version