Jamshedpur :- राष्ट्रीय स्तर पर एआईएमआईएम और बसपा के गठबंधन की नजर मुस्लिम और दलित मतदाताओं व उम्मीदवार पर भी है. इस बीच असद्दुदीन ओवैसी और मायावती के संयुक्त गठबंधन से झारखंड के कुछ जिलों में उम्मीदवार उतारे जाने की खबर है.

लोकसभा चुनाव में हो समाज के प्रबल प्रत्याशी को मिलेगा हो समाज का समर्थन

सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव फ़ज़ल खान को पार्टी टिकट दे सकती है. फजल खान इससे पहले भी 2019 में टीएमसी से उम्मीदवार बनाए गए थे. लेकिन उनका नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द हो गया था. इस बार बसपा और एआईएमआईएम की नजर फ़ज़ल खान पर है और वे उन्हें अपना साझा प्रत्याशी बना सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो फ़ज़ल खान से पार्टी के वरिष्ठ नेता संपर्क कर चुके हैं और बहुत जल्द इसकी घोषणा हो सकती है. इसका एक कारण झारखंड में महागठबंधन और एनडीए से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी न होना भी कारण है. बसपा और एआईएमआईएम मुस्लिम प्रत्याशी देकर राज्य में अल्पसंख्यक हितैषी बताने का प्रयास कर सकती है. इस संदर्भ में फ़ज़ल खान से बात करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ लोगों ने संपर्क किया है, लेकिन मैंने लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए अब तक निर्णय नहीं लिया है.

http://आजसू का सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन आयोजित, सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, एनडीए प्रत्याशी जिताने का किया आह्वान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version