सरायकेला जिले में 17 धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ होगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार को सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा फीता काटकर किया गया।

सोनाराम बोदरा ,जिप अध्यक्ष

राज्य सरकार के निर्देश पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने के उद्देश्य से सरायकेला जिले में 17 धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित होंगे. जिसके तहत गुरुवार को 3 अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत की गई है .मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि जिला निगरानी समिति के देखरेख में सभी 17 लैंप्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाएंगे। आज सरायकेला, खरसावां और चांडिल लैम्प्स में केंद्र की शुरुआत हुई है। इसके तहत साधारण धान का मूल्य 2050 रुपए प्रति क्विंटल, और ए ग्रेड के धान का मूल्य 2070 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य है। मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा ने बताया कि किसानों की जरूरत को देखते हुए आगे और केंद्र खोले जाएंगे. इस मौके पर सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, अंचला अधिकारी सुरेश सिन्हा भी मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version