Chaibasa :- पद्मश्री जानुम सिंह सोय का आज उरांव समाज चाईबासा आगमन पर मोचीसाई रोरो पुल के समीप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष व सचिव के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं कार्यकर्त्ताओ के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

पद्मश्री जानुम सिंह सोय का स्वागत करते लोग

इसे भी पढ़ें :- Honored with the Sangeet Natak Academy Award: सरायकेला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छऊ गुरु ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को  संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से किया सम्मानित

इस दौरान अपनी खुशी की जाहिर करते हुए पदमश्री श्री सोय ने कहा कि मुझे अति प्रसन्नता हो रही है कि आप लोगो ने मेरा इस तरह से स्वागत कर आदिवासी एकता का परिचय दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के लिए देश के लिए सोचते है उसके लिए समाज और देश जरूर सोचते है। मुझे जो आज ये उपाधि मिली है। बस इसी का परिणाम है कि मै चाहता हुँ कि हमारे आदिवासी उरांव समाज से जुड़े लाइब्रेरीमैन संजय कच्छप की तरह सभी भाई बन्धु इस तरह के कार्य में जुड़े इस तरह की उपलब्धि आशीर्वाद प्राप्त करें।

आज के इस भव्य स्वागत में आदिवासी उरांव समाज से लालू कुजूर, मंगल खलखो, दुर्गा खलखो, गणेश कच्छप, राजु तिग्गा, पंकज खलखो, चमरू लकड़ा, सीताराम मुण्डा, खुदिया कुजूर, चन्दन कच्छप, बंधन खलखो, जगरनाथ टोप्पो, जेना कच्छप, रोहित लकड़ा, सुभाष कच्छप, राजेश नुनिया, विशाल तिग्गा, ललित कुजूर जगरनाथ लकड़ा आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version