Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति श्री पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने शुभम प्रमाणिक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक झटक लिए।

चाईबासा : ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 21 अप्रैल से


चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम 16.3 ओवर में मात्र 96 रन बनाकर आल आउट हो गई। एन० कार्तिक ने चार चौकों की मदद से 16 रन तथा ओम कुमार मंडल ने तीन चौकों की सहायता से 14 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से शुभम प्रमाणिक ने 22 रन देकर तीन विकेट तथा चंद्रमोहन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आयुष कुमार, अविनाश गुप्ता एवं अभिजीत दत्ता को एक-एक सफलता हाथ लगी।


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने मात्र 10.3 ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बना कर छः विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभम प्रमाणिक ने मात्र 29 गेंदों पर पाँच चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। टीम का स्कोर जब 96 रन था और जीत के लिए मात्र एक रनों की आवश्यकता थी तो शुभम ने एन० कार्तिक की गेंद पर लांग आन पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। पारी की शुरुआत करने आए अनुज गिरी ने भी चार चौकों की सहायता से 24 बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय की ओर से वैभव प्रधान ने 32 रन देकर दो विकेट तथा देव महतो ने 20 रन देकर एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शुभम प्रमाणिक को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री राजीव कुमार ने प्रदान की।


इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कल ग्रुप-सी के लीग मैच में संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल, चाईबासा का मुकाबला मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया से होगा।

इसे भी पढ़ें :- http://ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, डीएवी चाईबासा ने उच्च विद्यालय महुलडीहा को हराया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version