चाईबासा : गोईलकेरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कुईड़ा में शुक्रवार को स्वच्छता संबंधी प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में भाग लिया. पूरी पंचायत की गली-मुहल्लों में निकाली गयी इस प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थियों ने आमजनों को जागरूक करने के लिये स्वच्छता तथा स्वास्थ्य संबंधी नारे लगाए और स्वच्छ तथा स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ ही सामाजिक बुराईयों से सदैव दूर रहने का भी संदेश दिया. प्रभातफेरी की समाप्ति के बाद पंचायत प्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों ने पंचायत भवन तथा स्कूल भवन परिसर, सार्वजनिक नाली, सड़कें आदि की सामूहिक सफाई की और ग्रामीणों से हमेशा ऐसा करते रहने की अपील की। इस मौके पर मुखिया दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि स्वच्छता ही इंसान को निरोग रखती है और मन आत्मविश्वास भरती है. इसलिये हमेशा स्वच्छता को अपनाएं और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह दें। तभी हम और हमारा स्वच्छ तथा स्वस्थ रह सकेगा. अपने घर के आसपास की सफाई तो और भी जरूरी है जो हमारे रहने के वातावरण के हिस्से हैं. इस दौरान प्रखंड प्रमुख रुख्मणि कोड़ा, उप मुखिया सुशीला बानरा, वार्ड सदस्य संत नंदन जोंको, डुबराज बानरा, हरिचरण बाहंदा, रायसिंह हेंब्रम, निरंजन बोयपाई, राजेश बानरा, गणेश पान समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

इसे भी पढे :-Chaibasa : डायन बताकर हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

इसे भी पढे :- http://आजीविका संसाधन केंद्र का मंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा – ग्रामीण महिला सखी मंडलों को सशक्त बनाना प्राथमिकता

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version