1

डीआरएम को हुई शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, आरपीएफ की भी मिली भगत

Jamshedpur (जमशेदपुर): सीकेपी डिवीजन के टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्सल साइड इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. यहां सुबह शाम नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. लेकिन रात का अंधेरा होने के बाद तो क्या कहना. अँधेरे में पार्सल गेट पर पहरा लग जाता है. सादे लिबास में वहां मौजूद लोग यात्रियों से बदसलुकी करते हैं. सभी नशे में रहते हैं. सब्जी लेकर आने वाले बुजुर्ग आदिवासी महिलाओं, व्यक्तियों से खुलेआम वसूली की जाती है. इसी बीच आम यात्री भी बदसलुकी का शिकार होते हैं. आधिकारिक सुरक्षा में तैनात जवान वहां से गायब रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : Chandil Railway Divisional Committee meeting: दक्षिण पूर्व रेलवे डिविजनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने रेलवे सुविधा बढ़ाने की रखी मांग रेलवे परिचालन को लेकर दिखी नाराजगी

यहां एआरएमई स्पेशल खड़ी होती है. ये अड्डेबाज कभी भी इससे छेड़छाड़ कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार छेड़छाड़ होती भी है. पार्सल में अवैध कार्य सर्वविदित हैं, लेकिन पार्किंग से अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है.

इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कई बार पार्किंग में मारपीट की घटना में ठेकेदार पीटा चुके हैं. रेल थाना में दर्ज खाता बही इसके गवाह हैं. उस समय पार्सल साइडइंग में मौजूद आरपीएफ जवान भी पार्किंग कर्मियों के आगे मुकदर्शक हैं और अपनी खाकी को दाग लगाने में व्यस्त हैं. स्क्रैप का खेल, मुर्गा, गुटखा, लाहा, आदि लदान कार्य, टेंडर नियम की अनदेखी, व्याप्त अवैध कार्य सब कुछ जवानों की आंख के नीचे कैद हैं.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur DRM Visit: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, प्लेटफार्म 1-2 पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, डीआरएम ने किया निरीक्षण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version