Chaibasa :- चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन में लोगों ने आज रेल चक्का जाम कर दिया है. बिसरा रेलवे स्टेशन में पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल चक्का जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :- गम्हारिया जसपुर रेलवे फाटक पास युवक को मारी गोली बाइक चला पहुँचा थाना

स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की माँग में नारेबाजी कर रहे हैं. रेल चक्का जाम से यहाँ हावड़ा-मुम्बई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय द्वारा अब तक तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

लोगों के ट्रैक पर उतर कर जाम करने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व में यात्री ट्रेनों का ठहराव हो रहा था. लेकिन कोरोना समाप्त होने के बाद यात्री ट्रेन का ठहराव बिश्रा रेलवे पर नहीं किया गया. जिससे लोग काफी नाराज थे. यही कारण है कि लोग ट्रैक पर उतर कर विरोध जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- Chandil Rail track jam: आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत चांडिल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version