Chaibasa:- जनसमस्याओं को लेकर झींकपानी और टोन्टो प्रखंड के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों एकजुट होते हुए रविवार को झींकपानी में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक दीपक बिरुवा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :- जनता की समस्या सुनने इंदीकुड़ी गांव पहुंचे विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निधि से छोटी और डीएमएफटी से बनेगी बड़ी सड़कें
बैठक स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए विधायक से जनसमस्याओं को दूर करने का आग्रह किया गया. बैठक की अध्यक्षता झींकपानी प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय ने किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने एक जनसमस्याओं को लेकर विधायक दीपक बिरुवा को ज्ञापन भी सौंपा. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा जनता की समस्याएं जल्द से जल्द दूर की जाएगी. इसके लिए संबंधित विभाग, प्रशासन से बात कर आवश्यक निर्देश देंगे. श्री बिरुवा ने कहा कि गर्मी को देखते हुए खराब नलकूपों की मरम्मति जल्द कराई जाएगी.
एसीसी द्वारा सीएसआर के तहत संचालित एंबुलेंस सेवा और स्वास्थ्य सेवा पुनः बहाल किया जाए. जोड़ा पोखर चौक से कंपनी गेट तक
एसीसी द्वारा सीएसआर के तहत डीएवी स्कूल झींकपानी और एसीसी मीडिल स्कूल का प्रबंधन किया जाता था, पर अब नामांकित गरीब बच्चों से फीस मांगा जा रहा, अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं. बच्चों के भविष्य को देखते हुए पहल करने का आग्रह किया गया. इसके अलावा एसीसी सीएसआर समिति की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का आग्रह किया गया.
बैठक में झींकपानी उपप्रमुख, नवागांव मुखिया, जोड़ा पोखर मुखिया, कुदाहातु मुखिया, पंचायत समिति सदस्य जोड़ा पोखर, कोंदवा के पंचायत समिति सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :- http://SDO seized overloaded 7 hyva- ओवरलोड 7 हाईवा को एसडीओ ने किया जप्त, खनन विभाग और डीटीओ करेंगे जांच