■ पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने का प्रथम रक्त दान शिविर का आयोजन, 170 यूनिट रक्त संग्रह
Chaibasa:- समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम कर रही हैं. पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन, इसकी जितने भी सहरना किया जाए कम है. उक्त बातें खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने कही.श्री गगराई रविवार को चक्रधरपुर के नगर परिषद भवन में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर में बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- http://Big News : नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत, एक वृद्ध महिला जख्मी
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर एक छोटा सा शहर है. लेकिन रक्तदान शिविर आयोजित करने में झारखंड में एक अलग पहचान बनाई है. चक्रधरपुर में सालों भर विभिन्न समाज के लोग रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. इस से पहले अतिथियों ने रक्तदान शिविर में भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर विधायक दशरथ गगराई, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष समाजसेवी श्याम सुंदर महतो, डॉ नागेश्वर प्रधान, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा देव साह, भाजपा नेता विजय मेलगांड़ी, पूर्व वार्ड परिषद लीला प्रसाद अनवर खान आदि को पत्ते के टोपी और अंग वस्त्र देकर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गगराई ने सम्मानित किया.
डॉ विजय सिंह गगराई ने कहा कि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन एक सामाजिक संगठन है और समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए सेवा करती हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी चक्रधरपुर में रक्त की कमी होने नहीं देंगे, आगे भी इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहेगा. शिविर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ साथ 170 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें 10 महिला और एक दिव्यांग ने भी रक्त दान किया.
मंच का संचालन समाजसेवी सुनीता होता फाउंडेशन के संरक्षक सदानंद होता ने की. रक्तदान महादान शिविर चाईबासा ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है. शिविर में आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा, जदयू के जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बलराज इंदवार, मनोज भगेरिया,प्रवीर प्रमाणिक, शिक्षक दिलीप महतो सहित पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.