Adityapur: सामाजिक संस्था सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष पीके नंदी ने एसोसिएशन कमेटी को भंग करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की घोषणा उन्होंने गुरुवार को अपने आदित्यपुर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष पीके नंदी ने बताया कि 19 अप्रैल को इन्होंने विधिवत पद से इस्तीफा देते हुए कमेटी भी भंग कर दिया है.इन्होंने बताया कि 2014 में एसोसिएशन का गठन कर वर्ष 2017 में संस्था का निबंधन भी कराया. जिसके बाद कई सामाजिक कार्य एसोसिएशन के बैनर तले इन्होंने किया .जो सर्वविदित है. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पद छोड़ने और कमेटी भंग करने के पीछे मुख्य काऱण निवर्तमान कमेटी द्वारा 9 साल एक बार भी वार्षिक आमसभा नहीं की गई, बार-बार कहने के बावजूद भी कमेटी द्वारा खर्च का ब्यौरा सदस्यों के बीच नहीं रखा गया .कमेटी में कई विसंगतियां थी जिसे बार-बार दूर करने की बात ये कहते रहे लेकिन इन्हें नजरअंदाज किया गया. इन्होंने बताया कि निवर्तमान सचिव विश्वनाथ घोष को इन्होंने संस्था से जुड़े कागजात सुपुर्द कर दिए हैं और ये आजीवन एक सामान्य सदस्य के रूप में एसोसिएशन से जुड़ कर रहेंगे .इनके साथ इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से संजय वर्धन, संदीप राय, पार्थ राय ,असीम राय भी शामिल हैं।