1

Chaibasa (चाईबासा) : “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना महिला कॉलेज चाईबासा और मेरा युवा भारत (My Bharat) के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया. साथ ही छात्राओं को फलदार पौधे प्रदान किया गए. तत्पश्चात सभी को पौधारोपण के प्रति जागरूक होने को कहा गया.

पौधरोपण करते छात्र

इसे भी पढ़ें : महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर निकाली रैली, मतदान के लिए किया प्रेरित

इस अवसर पर पश्चिमी जिला युवा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने एक पेड़ माँ के नाम के उद्देश्य से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को पौधे दिए गए हैं. उनको अपनी-अपनी माँ के नाम पर लगाना है और उनकी देखभाल भी करनी है.

मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि पेड़ जीवनदायी होते हैं, और एक माँ की तरह, वे अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं. इस पहल के माध्यम से, प्रतिभागी न केवल अपनी माँ के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को भी संबोधित करते हैं.

एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि महिला कॉलेज चाईबासा इस दिशा में प्रयासरत है. एक पेड़ माँ के नाम’ का सार एक प्रतीकात्मक भाव है, अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना. एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है. हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए.

इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम, सितेंद्र रंजन सिंह सभी प्राध्यापक साथ ही मेरा युवा भारत के गिरिजानंद रत्नाकर, भीमसेन और बी.एड. की सभी छात्राएँ उपस्थित हुईं.

इसे भी पढ़ें : http://महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर में हुई इंडक्शन मीटिंग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version