आदित्यपुर: अषाढ़ी मास में हरियाली पूजा के उपलक्ष पर आदित्यपुर एनआईटी परिसर स्थित पर्यावरण मैदान में आदित्यपुर रजक समाज को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां गाजे-बाजे के साथ लोगों ने हरियाली पर्व मनाते हुए पौधारोपण किया.

इसे भी पढे :- आदित्यपुर: गौड़ समाज के स्तंभ स्वर्गीय अनंग प्रधान की मनी तीसरी पुण्यतिथि, एनआईटी पर्यावरण मैदान में पौधारोपण VIDEO

रजक समाज द्वारा जहां अषाढ़ी हरियाली पूजा के मौके पर बलि प्रथा को बढ़ावा दिया जाता था .अब नदियों की पूजा के बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को दिया जाता है. इसी कड़ी में बुधवार को आयोजित अषाढ़ी पूजा के उपलक्ष पर रजक समाज को ल द्वारा खरकई नदी किनारे पूजा- अर्चना करने के बाद एनआईडी पर्यावरण मैदान में 25 फलदार एवं छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए. इस मौके पर यहां लोगों के बीच भोजन आदि का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समाज से जुड़ी श्वेता राज ने बताया कि समाज के लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर समाजसेवी शारदा देवी, दुर्गा चरण बैठा, अशोक कुमार, सत्य प्रकाश राजीव कुमार के अलावा बड़ी संख्या में समाज से जुड़ी महिला और पुरुष मौजूद रहे.

इसे भी पढे :-http://सांसद गीता कोड़ा का हाटगम्हरिया प्रखंड के दौरा किसानों को रहा समर्पित, कहा- बैंक किसानों को सरकार प्रदत ऋण माफी योजना में कोताही ना बरतें

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version