Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में मारा गया है.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को मिली सफलता, बंदगांव बाजार से पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है. पुलिस अपनी अग्रतर कार्यवाई करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : http://पुलिस और पीएलएफआई के बीच हुई मुठभेड़, दोनो ओर से चली सैकडों राउंड गोलियां

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version