Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित तोमरोम गांव के पास जंगल में पुलिस और पीएलएफआई की मुठभेड़ में एरिया कमांडर
रांडुग बोदरा उर्फ लम्बु उर्फ टीरा बोदरा मारा गया. वह बंदगांव थाना के जिकिलता गांव का रहनेवाला था.

इसकी पुष्टि करते जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि चाईबासा जिलान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर अपने 03-04 दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला के टेबो थाना एवं बंदगाँव थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है एवं किसी विध्वसंक घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

बरामद हथियार और अन्य सामग्री

उक्त आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष अभियान दल का गठन कर दिनांक 29.11.2024 के अपराह्न से अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.11.2024 को समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाह्न में टेबो थाना एवं बंदगाँव थाना के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम तोमरोम के जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में रोरो नदी के किनारे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० के उग्रवादियों की ओर से सुरक्षा बलों को देखकर गोलाबारी प्रारंभ कर दी गई. आत्मरक्षार्थ हेतु सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख पी०एल०एफ०आई० दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ उपरांत आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया, जिस दौरान 01 (एक) पी०एल०एफ०आई० के क्रियावादी का शव एवं हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद की गई. उक्त शव की पहचान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लम्बु उर्फ टीरा बोदरा, जिकिलता थाना बंदगाँव पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के रूप में की गई है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

मृतक क्रियावादी की विवरणी :

  1. एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लम्बु उर्फ टीरा बोदरा, जिकिलता थाना बंदगाँव, जिला-पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा

सर्च के दौरान शव के अलावा निम्नलिखित सामान बरामद किया गया है:-

  1. पिस्टल-02
  2. 7.65 MM पिस्टल का 04 पीस जिन्दा कारतूस
  3. खोखा-02 पीस
  4. पी०एल०एफ०आई० लेवी रसीद
  5. मोबाईल फोन-07 पीस
  6. सिम कार्ड-10 पीस
  7. पिट्ठु बैग-01
  8. 01,32,240 (एक लाख बतीस हजार दो सौ चालीस)
    9.मोटरसाईकिल का चाबी-02 पीस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी किये गये SOP / दिशा-निर्देशो के आलोक में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version