Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित रोरो एसबेस्टस खदान का निरीक्षण करने गये खान सुरक्षा निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा वर्ष 2014 में बंदी बनाने के मामले में फरार चल रहे पीएलएफआई उग्रवादी 32 वर्षीय मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ो जोजोहातु गांव के आसपास घुम रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक छापामारी टीम का गठन किया गया. जिसमें मुफ्फसिल थाना चाईबासा के पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 157 बटालियन एवं झारखण्ड जगुवार AG-37 कम्पनी के साथ संयुक्त छापामारी कर पीएलएफआई उग्रवादी मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोड़ा को घटना के आठ (08) साल के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.