Chaibasa :- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने रविवार को सूबे की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा माँझी को 5 सूत्री मांग पत्र जिला समन्वयक सरफराज आलम प्रखंड समन्वयक एवं लेखापालों के माध्यम से दिया गया. मंत्री को मांग पत्र इकबाल अहमद केंद्रीय सदस्य जिला उपाध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सौंपा गया.

इस दौरान मंत्री जोबा माँझी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री से गंभीर विचार-विमर्श के उपरांत उक्त मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. 5 सूत्री मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत कार्यरत कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर स्थायीकरण करने एवं आवास योजना से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मानदेय को पुनरीक्षित करते हुए उनके ग्रेड पे निर्धारण करने सहित तमाम भत्ता आदि देने का प्रावधान किए जाएं, सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सेवा स्थायीकरण करने के उपरांत परिवार के भरण-पोषण के लिए पेंशन की सुविधा भी लागू करने एवं उपरोक्त सभी मांगों को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किया जाने की माँग शामिल है.

इस मौके पर जिला समन्वयक प.सिंहभूम,सरफराज आलम, प्रखंड समन्वयक मुरलीधर महतो, सुरेश पुरती, इंद्रजीत कुजूर, दुर्गा देवगम, प्रजापति कुमार, लेखापाल, राहुल प्रजापति, गौरव शर्मा, आशेष आनंद एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version