Saraikela: पीएम मोदी ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरायकेला की निवासी स्नेहलता चौधरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि स्नेहलता चौधरी जैसे लोग हमारे समाज को आगे बढ़ा सकती है. उनके इस महान कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं नमन करता हूं. यह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है.

इसे भी पढ़ें:- http://चाईबासा : साक्ष्य के अभाव में बरी हुए मंत्री बन्ना गुप्ता और डॉ अजय कुमार, जाने क्या था मामला

उन्होंने कहा कि इनके जैसे दानवीर हमें और हमारे समाज को अंगदान का महत्व समझा कर जाते हैं. हमें संतोष है कि देश में ऐसा काम हो रहा है. इन प्रयासों के बीच आर्गन डॉनर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आयेंगे. अंगदान से बहुत से लोगों की जिदंगी बचाई जा सकती है. समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेहलता चौधरी और उनके परिवार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अंगदान को बढ़ावा देने के लिए एक नीति बना रही है.

इसे भी पढ़ें:- http://Gamharia Peace Committee: गम्हरिया थाना शांति समिति की बैठक संपन्न, विसर्जन जुलूस में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल

ग़ौरतलब कि स्नेहलता चौधरी ने अंगदान से चार लोगों को नया जीवन और दो को नयी दृष्टि मिली है. उन्हें कुछ दिन पहले ‘ब्रेन डेड’ घोषित किया गया था. उनके भाई आइएएस रवींद्र अग्रवाल एम्स प्रशासन के अतिरिक्त निदेशक के रूप में तैनात हैं और वह जमशेदपुर डीसी भी रह चुके हैं. स्नेहलता पिछले 17 सितंबर को विश्वकर्मापूजा के दौरान सुबह में जब गम्हरिया मुख्य मार्ग के पास सैर पर निकली थीं, तो बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया था. हादसे में सिर में गंभीर चोट लग गयी थी.स्नेहलता चौधरी का पहले झारखंड के जमशेदपुर में सिर की चोट के लिए ऑपरेशन किया गया था और फिर आगेएम्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया. उनके पति रमन चौधरी का सरायकेला में कपड़ा का व्यवसाय है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version