खरसावां : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खरसावां के हरिभंजा से रिडींग गांव के लिये जाने वाले सड़क का जीर्णोद्धार पिछले दो माह से बंद पड़ा हुआ है. इसका मुख्य कार्य संवेदक व विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
1 नवंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने इस सड़क का शिलान्यास किया था. शिलान्यास के कुछ दिन बाद सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु किया गया. इसमें पूर्व में बने सड़क के पिच को उखाड़ कर कुछ कुछ जगहों पर मिट्टी भर कर समतल किया गया. इसके बाद सड़क जीर्णोद्धार कार्य को बंद कर दिया गया. अब उडती धूल के कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगिरों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. संवेदक की ओर से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं  किया जाता है. इससे स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है.
30 मार्च तक पूर्ण होना है सड़क का निर्माण कार्य
संवेदक की ओर से सड़क निर्माण स्थल हरिभंजा में एक डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है. इसमें सड़क निर्माण से संबंधित सभी तरह की जानकारी दी गयी है. सड़क जीर्णोद्धार कार्य को शुरु करने की तिथि 9 नवंबर 2022 दर्शया गया है. जबकि इसे पूर्ण करने की तिथि 30 मार्च 2030 दर्शाया गया है. अगले 40 दिनों में सड़क का निर्माण कार्य कैसे पूर्ण होगा ? इसका जबाव किसी के पास नहीं है. विभागीय अधिकारी भी इस पर कुछ कहने से बचते देखे गये. डिस्पले बोर्ड में दर्शया गया है कि अगले पांच वर्षों तक संवेदक को ही सामान्य अनुरक्षण से संबंधित कार्य करना है. अनुरक्षण की तिथि 31 मार्च 2023 से 30 मार्च 2028 तक तय किया गया है.
लोगों को हो रही है परेशानी
वर्तमान में उक्त सड़क पर उड़ती धूल से स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगिर परेशान है. लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काफी संख्या में लोग तो अब रास्त बदल कर दूसरे सड़क से आवागमन कर रहे है. स्थानीय लोगों में संवेदक से लेकर विभाग के प्रति भी नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरु कराने के साथ साथ नियमित रुप से पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. पिछले दिनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई से भी की है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version