Dhanbad : कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर एक बार फिर से जिला प्रशासन ने दबिश दी है. गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के अम्बोना मोड़ के निकट कोयला डिपो पर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने छापेमरी कर तीन ट्रक समेत तीन सौ टन से अधिक कोयला जब्त कर गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :- कोयला राजधानी में कोल कारोबारी ने 10 लाख के गबन व ठगी का केस कराया दर्ज, जानिए क्या है मामला

संचालक राजीव सिंह, मुकेश सिंह व मुंशी सनाउल्लाह उर्फ अंसारी निसार आलम पर मामला दर्ज किया गया है. गोविन्दपुर सीओ रामजी वर्मा और थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार को एस डी एम ने कार्यवाई का निर्देश दिया है. वहीं सीओ एवं थानेदार ने बताया कि उपायुक्त एवं एसएसपी की मनाही के बावजूद लंबे समय से मुकेश सिंह और राजीव सिंह के द्वारा अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था. छापेमारी के बाद क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है.

मौके पर दत्ता इंटरप्राइजेस और जय बजरंग बली इंटर प्राइजेस के नाम पर GST बिल खपाने की बात सामने आ रही है। पूर्व में भी इसके अलग अलग कोयला कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और FIR भी दोनो पर दर्ज है।

लगातार एक ही जगह कई बार छापेमारी होने के बावजूद भी यह काला कारोबार किस तरह फल फूल जाता है यह समझ में परे हैं. बीते दिन अब कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना भी हुई. लगातार अवैध कोयला के काला कारोबार के चलते आये दिन घटनाएं घटती रहती है लेकिन फिर भी जिला प्रशासन काला कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पाती है. फिलहाल इस करवाई से कोयला कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है और जिस प्रकार बीते कल ही गोलीबारी की घटना घटी उसके बाद जिला प्रशासन एक बार फिर से अवैध कोयले को लेकर गंभीर दिख रही है.

इसे भी पढ़ें :- देश की कोयला राजधानी धनबाद पहुंची NGT की टीम, अवैध खनन के तरीकों को देख रह गयी आवक ! जानिए क्या है पूरा मामला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version