Chaibasa : गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरी के हत्या के सीबीआई जांच और गिरफ्तार आरोपियों के नारको टेस्ट की मांग को लेकर गुरुवार को परिवार और समर्थकों ने जिला मुख्यालय सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. देर शाम तक धरना में बैठने के बाद संध्या 5 बजे परिवार के सदस्यों ने डीसी और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए.

 

इसी दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पदाधिकारी समझाने का प्रयास किया जा रहा था तभी मामला सुनने के लिए धरना पर बैठे लोग सड़क पर आ गए थे. इसको देखते हुए सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने एक टोटो को वंहा से हटने के लिए बोलने लगे.

टोटो जैसे ही आगे बढ़ा इसको देख कमल देवगिरी के बड़े भाई आकर कहने लगे टोटो हमारा है यहां से आगे नहीं जाएगा. उसी पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों ओर से कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे बात बढ़ते-बढ़ते पुलिस और धरना में बैठे लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गया. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा बलों के साथ मामले को संभालने के लिए प्रयास करती रही. इसी में समर्थकों ने पत्थर चलाना शुरु कर दिया. इसकी जानकारी होते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सशिंद्र बड़ाइक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको मौके पर पहुंचकर धरना में बैठे समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे.

कमलदेव गिरी की बहन ने किरासन तेल छिड़का-
वही अपनी मांग को लेकर कमल देवगिरी की बहन पूजा गिरी अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़क ली और आत्मदाह का प्रयास करने लगी. तब तक कुछ लोगों ने उनके हाथ से किरोसीन तेल छीन लिया. धीरे-धीरे मामला शांत होता गया.

परिजनों व समर्थकों ने DC आवास का किया घेराव-
वही परिवार के सदस्य और समर्थक धरना स्थल से उठकर उपायुक्त आवास का घेराव कर दिया. काफी देर प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा समझाया गया. इसके बावजूद वे लोग नहीं माने, कमल देवगिरी के बड़े भाई ने कहा कि डीसी – एसपी से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की रखी गई है.

बहन व परिजनों से मुलाकात कर डीसी ने मामले को सुलझाया-

लोगों के नहीं मानने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखने की बात पर पड़े लोगों ने समाहरणालय जाकर उपायुक्त से मुलाकात की उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. साथ ही सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी पर कार्रवाई करने की मांग की कमल देवगिरी की बहन की माने तो सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के द्वारा उनके ऊपर हाथ उठाया गया. जबकि कानूनन महिला पुलिस के द्वारा ऐसा किया जाना चाहिए था.

DC ने माना नार्को टेस्ट करवाने की मांग

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कमल देवगिरी के परिजनों एवं समर्थकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए नारकोटेस्ट की मांग को प्रक्रिया अनुरूप कार्य कराने का आश्वासन दिया है.

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version