Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने पुलिया निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में घुसकर नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग करने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है.

दुकानदारों से लेवी वसूलने वाला पीएलएफआई चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल

चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि चक्रधरपुर थाना अंतर्गत मेसर्स चंदेल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा जारकी से परम जारकी मिडिल हाई स्कूल के पास ब्राह्मणी नदी पर एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान कम्पनी के जारकी स्थित निर्माण स्थल पर बने कैंप पर 24.4.2023 को रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात 7 व्यक्ति हथियार के साथ कैम्प में घुसकर कम्पनी के स्टाफ को जान मारने की धमकी दिया गया था. उक्त सातों अज्ञात माओवाद नक्सली की ओर से प्रेषित एक नक्सली पर्चा कम्पनी स्टाफ को दिया गया. काम बंद करने एवं काम करने के बदले लाखों रूपये की मांग किया गया. इस संदर्भ में चक्रधरपुर थाना में 17 सीएलए एक्ट के साथ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना 4.05.2023 को रात्रि में 08-10 अज्ञात अपराधियों द्वारा गोविन्दपुर पंचायत भवन में ठहरे मेसर्स अविनाश कंपनी के मजदूरों को हरवे-हथियार से लैस होकर माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी लेने के लिए धमकी देने एवं नक्सवी पर्चा दिये. काम बंद करने की धमकी देते हुए पाँच लाख रूपये लेवी के रूप में मांग किया. इस संदर्भ में सोनुवा थाना 17 सीएलए दर्ज किया गया है.

इन मामलों को लेकर संवेदकों की सुरक्षा एवं काण्ड के उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के कुशल निर्देशन में सोनुवा थाना, चक्रधरपुर थाना कराईकला थाना एवं मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करते हुए छापेमारी एवं आवश्यक कार्रवाई की गई. छापेमारी दल द्वारा तकनीकि तथ्यों एवं आसूचना संग्रह करते हुए 1. जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा, 2. सुभाष दोराई 3. साधुचरण सुमरुई उर्फ दिए एवं 4. मानकी जामुदा उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम बरामद किया गया. इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाईकिल, नक्सली पर्चा आदी जप्त कर अग्रीम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

उक्त अभियुक्तो ने अपने अपराध स्वीकारोक्ती बयान में उक्त दोनो काण्डों मे अपनी-अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार किए हैं तथा इनके अलावा अन्य चार (04) अभियुक्तों की संलिप्तता की बात बतायें हैं, जिनके विरुद्ध छापामारी जारी है. जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा पर चक्रधरपुर और सोनुवा थाना में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.

जप्त सामान की विवरणी –
1. मोबाईल फोन – पाँच (05)
2. सिमकार्ड – सात (07)
3. मोटरसाईकल तीन (03)
4. देशी रिवाल्वर एक (01) –
5. लोहे का बैरल -दो (02)
6. नक्सली पर्चा – 02

http://Saraikela kidnapper arrested: शादी की नियत से नाबालिग युवती का अपहरणकर्ता दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, 3 अन्य फरार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version