Chaibasa:- जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोटम बिल के पास रखे कन्वेयर बेल्ट लुटने के उद्देश्य से आये 4 अपराधियों को पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों अपराधी ओडिसा के चंपुआ के निवासी हैं. नोवामुंडी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि चार अपराधकर्मी हाथियार से लैस होकर नोवामुंडी थाना अंतर्गत क्षेत्र में बड़े घटना के फिराक में हैं. सुचना के सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सशस्त्र बल का गठन किया गया.

नोवामुंडी के लखनसाई रेलवे फाटक के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तो कार में सवार कुछ लोग अपने कार से भागने को कोशिश किया. जिसे देखते हुए पुलिस जवानों को संदेह और घटना स्थल की पुलिस ने घेरा बंदी कर उन्हें धर दबोचा. जिसके बाद पुछताछ के क्रम में कार सवार शेख हुसेन उर्फ हुसेन अहमद, सेफुल्ला उर्फ दौलत, शाकिब हसन एवं फैज अहमद उर्फ छोटु सभी ने अपना पता अलीनगर चम्पुआ बताया. पुलिस ने तलाशी के क्रम में हुसेन अहमद के पास के एक रिवॉल्वर जिसमें दो जिंदा राउण्ड लोडेड एवं सेफुल्ला उर्फ दौलत के पास एक जिंदा राउण्ड बरामद किया. आवश्यक पुछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि बोटम बिल के पास रखे कन्वेयर बेल्ट लुटने के उद्देश्य चारो अपराधकर्मी हाथियार से लैस होकर आये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई करते हुए चारो अपराधियों को जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. शेख हुसेन उर्फ हुसेन अहमद
2. सेफुल्ला उर्फ दौलत,
3 शाकिब हसन एवं
4. फैज अहमद उर्फ छोटु

बरामद सामान की सूची:-
एक रिवाल्लर एवं तीन जिंदा राउण्ड

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version