1

Chaibasa (चाईबासा) : जिला मुख्यालय चाईबासा शहर स्थित सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 1 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों से हुए 5 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

YouTube player

चाईबासा में पेट्रोल पंप के मालिक पुनित सेठिया के 2 कर्मचारियों से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, 3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

चाईबासा पुलिस केंद्र में अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 01 अगस्त 2025 को प्रात: 10.20 बजे सदर थाना, चाईबासा अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने IBP पेट्रोल पंप कर्मी से एक काले रंग के बैग जिसमे (5,00,000) पाँच लाख रुपया था को अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हमला कर देशी कट्टा का भय दिखाकर लूट लिया गया. उक्त घटना के आधार पर सदर थाना कांड सं0-67/25, 01.09.2025, धारा 309 (6) BNS दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.

 

इस कांड के त्वरित उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी सदर, थाना प्रभारी मुफ्फसील, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. टीम द्वारा CCTV फुटेज का अवलोकन, तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए तीन दिनों के अन्दर घटना में शामिल मुख्य 05 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कांड में लूटे गये रकम का कुछ हिस्सा (86,500/-) रुपया नगद, घटना में उपयोग किया गया. एक देशी कट्टा, घटना में प्रयोग किये गये 02 मोटर साईकिल, 02 हेलमेट, 02 मोबाईल फोन एवं पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया. कांड का अग्रतर अनुसंधान जारी है.

 

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता :

1. लखन जामुदा, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता- स्व० नन्दु जामुदा, सा०- पोटका, होसाई, थाना- चक्रधरपुर,
2. साजिश केराई, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- श्री केराई सा०- डुमरडीहा, थाना- कराईकेला
3. शिवा सामद उर्फ पोतोह, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता- दिपक सामद,
4. रितिक मुण्डा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता पाण्डू मुण्डा, दोनों सा०- पोटका, थाना- चक्रधरपुर,
5. बिरसा मुण्डा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- स्व० लाल मुण्डा, सा०- डोवासाई, थाना- टोकलो, सभी जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा

जप्त सामानों की विवरणी :

1. कुल 86,500/- रुपया
2. 02 मोटर साईकिल (BAJAJ AVENGER AND HERO GLAMOUR)
3. घटना में उपयोग किया गया हथियार
4. 02 मोबाईल फोन
5. 02 हेलमेट

अपराधियों का अपराधिक इतिहास :

1. अभियुक्त बिरसा मुण्डा का अपराधिक इतिहास –
(a) खरसावाँ (आमदा ओ०पी०) थाना कांड सं0-30/25 धारा- 191(2) (3)/190/115(2)/308(2)/351(1)(2)(3) BNS एवं 17 CLA Act.
(b) कुचाई थाना के अन्य कांडो मे आरोप पत्रित

2. अभियुक्त लखन जामुदा का अपराधिक इतिहास –
(a) चक्रधरपुर रेल थाना से तावा चोरी के केस में वर्ष 2018 में जेल गये हैं.

Adityapur Industrial area company Robbery: औद्योगिक क्षेत्र के कंपनी में हुई लूट, गार्ड के साथ की मारपीट, चार टन माल लेकर फ़रार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version