Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 117 और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ संख्या 11 में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने वाले 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मझगांव थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

 

मंझगाँव प्रखण्ड अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण चल रही थी कि सेक्टर-15 के मतदान केन्द्र सं0 100 उत्क्रमित प्राथ० विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरगुरू) में मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटी को सीलबंद करने की प्रक्रिया चल रही थी कि अचानक घोड़बंधा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम एवं उसके अभिकर्ता तुराम पिंगुवा एवं समर्थक जैनेन्द्र हेम्ब्रम जबरदस्ती मतदान कर्मियों, प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का मुक्की कर मतपेटी को छीन कर मतदान केन्द्र से बाहर ले जाकर मतपेटी में पानी डाल दिया. इतना ही नहीं सेक्टर-18 के मतदान केन्द्र संख्या 117 आँगनबाड़ी केन्द्र कुदाहातु में मतदान के क्रम में नन्दलाल तिरिया मतदान करने के पश्चात मुखिया प्रत्याशी समिर तिरिया के कहने पर मतदान कर्मीयों के विरोध करने के बावजूद भी मतपेटी में पानी डाल दिया. उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के पिठासिन पदाधिकारीयों के लिखित आवेदन के आधार पर बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी ), जैनेन्द्र हेम्ब्रम और तुराम पिंगुवा के विरुद्ध मंझगाँव थाना कांड सं० 08 / 22 दिनांक 27.05.2022 धारा 171एफ /323/341/353 / 34 भादवि एवं 135 जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी) और नन्दलाल तिरिया के विरूद्ध मंझगाँव थाना कांड सं० 09/22 दिनांक 27.05.2022 धारा 171एफ / 323/341 / 353 / 34 भा0द0वि0 एवं 135 जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार त्वरित कारवाई करते हुए कांड के नामजद सभी प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा दिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों कि विवरणी:

01. बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी )

02.जैनेन्द्र हेम्ब्रम

03. तुराम पिंगुवा

04. समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी)

05. नन्दलाल तिरिया

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version