Chaibasa :-पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावाँ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसके कॉइल की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्तों ने अपनी स्वीकरोक्ति बयान दिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:- चाईबासा : डिबरी लालटेन लेकर मीटर की मांग को लेकर सैकडों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के समीप ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखें video

ट्रांसफार्मर की कॉइल चोरी करने के मामले में 7 गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावाँ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार बिजली के ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर कॉइल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसी क्रम में दिनांक 27.03.2023 की रात्रि में पाण्ड्राशाली ओपी अंतर्गत ग्राम उतीराजाबासा में 2 ट्रांसफार्मर को एवं उसी रात ग्राम पाण्ड्राशाली में 1 एक ट्रांस्फॉर्मर को अज्ञात चोरों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर कॉइल चौरी किया गया. जिसे लेकर बिजली विभाग द्वारा पुलिस को लगातार शिकायत दर्ज की जा रही थी. उसके बाद भी चोरी रुकने का नाम नही ले रही थी.

उक्त चोरी की घटनाओं के उदभेदन एवं संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने लिए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. विशेष छापेमारी दल द्वारा के द्वारा सूचना एकत्रित कर रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि छापेमारी कर ट्रांसफार्मर के कॉइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक नाबालिग सहित 07 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में सरायकेला थाना के पोडाडीह निवासी प्रधान हेम्ब्रम, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिम्बडीह गांव का निवासी संजय बोदरा, खरसावां थाना क्षेत्र के बुरूबेडा निवासी सुखलाल जामुदा, खरसावां थाना क्षेत्र के हुडंगदा निवासी इन्द्रा सिजुई, सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा निवासी गुरुचरण सोय उर्फ चरण, खरसावां थाना क्षेत्र के बाबु रिडींग मुण्डासाई निवासी दामोदर हेम्ब्रम उर्फ दामु  एवं एक नाबालिग बालक को निरुद्ध किया गया है. इन सभी के द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में की गई सरकारी बिजली ट्रांसफर्मर को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर कॉइल की चोरी करने में अपने-अपने स्वीकारोक्ती बयान में काण्ड में संलिप्ता बताई है.  इनके द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ती बयान के आधार पर ट्रांस्फॉर्मर की क्वायल मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं अन्य सामानों की बरामदगी किया गया है. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े :- http://एमपी एमएलए कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version