Chaibasa : विगत दिनों 14 अगस्त 2023 को टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारखंड जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो भाकपा माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में दो जवान शहीद

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 14.08.2023 को टोन्टो थाना अन्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के पास जंगली क्षेत्र में झारखण्ड जगुआर, सीआपीएफ एवं कोबरा सशस्त्र बल के द्वारा अभियान संचलित किया जा रहा था. अभियान संचालन के क्रम में संध्या समय करीब 7 बजे प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के द्वारा पुलिस बल को लक्षित कर फायरिंग किया गया. उक्त मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान झारखण्ड जगुआर पुअनि अमित तिवारी एवं आरक्षी गौतम कुमार की गोली लगने से शहीद हो गये थे.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव से दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार माओवादी में राजा हेम्ब्रम और पाण्डु पुरती शामिल थे और दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.

उन्होंने कहा कि पाण्डु पुरती का भाई भी माओवादी दस्ते का सदस्य है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- http://पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान घायल, हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version