जमशेदपुर : मानगो को थाना क्षेत्र के दाई गुट्टू कृष्णा रोड पर 12 फरवरी को फायरिंग और दो लोगों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी विकास तिवारी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 9 अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसकी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े:-

Jamshedpur Police Awareness Campaign: सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को गुलाब का फूल और माला भी पहनाया

 बता दें कि विकास तिवारी छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता है। विकास तिवारी दाई गुट्टू के कृष्णा रोड का रहने वाला है। इसके अलावा, सरायकेला खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र के ब्रह्मानंद बस्ती का प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस कुमार सिंह, जुगसलाई के चूना शाह कॉलोनी का रहने वाला संजय अहमद उर्फ आरजू, मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 का रहने वाला सागर प्रसाद और कपाली के ब्रह्मानंद बस्ती का रहने वाला अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू गिरफ्तार हुए हैं।

ये हुआ बरामद :-

इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर का दो कारतूस, 5 मोबाइल एंड्राइड फोन, एक इनोवा कार और एक हॉकी स्टिक बरामद की गई है।

मानगो थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 11 फरवरी को कृष्णा रोड पर दो पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। इसी मामले में विकास तिवारी ने अपना दबदबा कायम करने के लिए उसने 12 फरवरी को दोनों पड़ोसियों के साथ मारपीट की। 

 

कुख्यात बदमाश विकास पर 20 मामले दर्ज :-

एसएसपी ने बताया कि विकास तिवारी कुख्यात बदमाश है और उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का एक, हत्या के प्रयास का चार, आर्म्स एक्ट का तीन, रंगदारी मांगने व फायरिंग का एक, गृह भेदन का दो, चोरी के तीन और रंगदारी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा दो मारपीट का मामला है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के भी दो मामले दर्ज हैं।

http://Jamshedpur Police Awareness Campaign: सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को गुलाब का फूल और माला भी पहनाया

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version