1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल के पंचलताबुरू जंगल पहाड़ी पर रविवार की सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया है. बता दें कि अपटन पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इस घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी राकेश रंजन ने भी कर दी है.

10 लाख का इनामी नक्सली हुआ ढेर

http://Naxal Encounter : पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बताया गया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में सुरक्षा बलों को पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला में बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्म रक्षा में जवानों ने भी फायरिंग की. जिसमे जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया है. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ उपरांत आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. जिस दौरान एक नक्सली का शव एवं एस०एल०आर० हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद की गई. उक्त शव की पहचान प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के जोनल कमेटी सदस्य अपटन उर्फ अमित हांसदा उर्फ चंद्रमोहन हांसदा पिता गुड्डू हांसदा पता-ढोड़ी थाना चतरोचट्टी जिला बोकारो के रूप में की गई है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है.

मृतक नक्सली सरायकेला के कुकडू में पांच पुलिसकर्मी की हत्या एवं हथियार लूट में था शामिल :

मृतक जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन पर लगभग 01 दर्जन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने में शामिल रहा है. मारे नक्सली के द्वारा झारखण्ड राज्य के चाईबासा एवं अन्य जिले में 96 से भी अधिक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली जोनल कमेटी सदस्य अमित हांसदा उर्फ अपटन था, सरायकेला जिला के कुकडू में पांच पुलिसकर्मी की हत्या एवं हथियार लूट में शामिल था.

चाईबासा के गोइलकेरा में दो जवानों की हत्या में था शामिल :

चाईबासा जिला के गोईलकेरा थानान्तर्गत पूर्व विधयक गुरूचरण नायक पर हमला, हथियार लूट एवं दो जवानों की हत्या में शामिल था.

जेल ब्रेक की घटना में भी रहा है शामिल :
मृतक नक्सली जोनल कमेटी सदस्य अमित हांसदा उर्फ अपटन वर्ष 2014 में चाईबासा जेल ब्रेक की घटना में शामिल था.

सर्च के दौरान शवों के अलावा निम्नलिखित सामान बरामद किया गया है :-

1. एस०एल०आर० रायफल
2. कारतूस
3. अन्य दैनिक उपयोग की सामान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी किये गये SOP , दिशा-निर्देशो के आलोक में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Chaibasa Breaking: मुठभेड़ में ढेर 10 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version