Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि डायन और जमीन विवाद के कारण उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Witchcraft Victim : डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी, आधा दर्जन से अधिक प्रताड़ित महिलाओं ने पद्मश्री छूटनी महतो के पास लगाई न्याय की गुहार

हत्या के बाद जांच पड़ताल करती पुलिस

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना अंतर्गत ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटू साई निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी 60 वर्षीय बादगी दिग्गी को अज्ञात अपराधियों ने दाउली और चाकू से रविवार रात हमला कर दिया. दोनों के सर में अपराधियों ने कई हमला करने से दोनों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सोमवार सुबह गांव के मुंडा ने हत्या का सूचना कराईकेला थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिस्सले दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. हालांकि हत्या के संबंध में गांव वाले कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं . गांव मैप मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद गांव से पुरुष पलायन कर चुके हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पति पत्नी का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं. समाचार लिखे जाने तक हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया हैं.

मृतक का है चार में बेटी, सभी का हो चुका है शादी :-
ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटूसाई टोला निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी 60 वर्षीय बादगी दिग्गी गांव में अकेले रहते थे. मृतक का चार बेटी है और चारों का शादी हो चुका है. घटना के समय सिर्फ पति-पत्नी ही घर में थे तभी अपराधियों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी.

डायन या जमीन विवाद को लेकर हत्या का अशंका :-
सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी हत्या में कई मामला सामने आ रहा है. जानकार बताते हैं कि डायन के कारण गांव वाले ने पति पत्नी की हत्या कर दिया. हालांकि कुछ जानकार बताते हैं कि चारों बेटी के शादी होने के बाद उसकी जमीन का मालिक कोई नहीं है जिस कारण उसके रिश्तेदारों ने हीं दोनों की हत्या कर दी. सूचना यह भी है कि रविवार को सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी के साथ किसी की लड़ाई भी हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को भी है. बरहाल समाचार लिखे जाने तक हत्या का अब तक कारणों का पता नहीं चल पाया पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. इधर पति पत्नी की हत्या का खबर चारों बेटी को भी पुलिस देने में लगी है ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Firing: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में धांय धांय फायरिंग, युवक की गोली मारकर की हत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version