Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही 5 किलो के 3 आइईडी बरामद किया है. 

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 21 किलो के तीन आईईडी, बरामद कर किया गया नष्ट

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी.

जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 112 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया.

अभियान के दौरान आज टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 (तीन) I.E.D बरामद कर किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से निष्ट किया गया है.

संचालित अभियान के क्रम में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम सांडीबुरू के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में पुराना अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 20 से 25 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. नक्सली कैम्प से कुछ पुरानी प्रयुक्त वस्तुएं एवं I.E.D बनाने की सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग किये जाने वाली सामग्री बरामद की है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान फिलहाल जारी है.

 

बरामदगी :-

1. 05 KG का 03 I.E.D.

http://चाईबासा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 21 किलो के तीन आईईडी, बरामद कर किया गया नष्ट

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version