Chaibasa :- प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना के बाद लगातार नक्सलियों के खिलाफ पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज टोंटो एवं गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी इलाकों से पुलिस जावनों को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 11 आईईडी एवं प्रेशर बम, एक स्पाइक होल (तीर) बरामद करने में सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें :- http://नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को जगह जगह लगाए थे 43 किलो के 4 आईईडी, पुलिस ने किया बरामद

बता दें कि पुलिस को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं की भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आसूचना के आलोक में 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है.

नक्सलियों के लगाए आईईडी बम

इसी क्रम में 27.05.2023 से सर्च ऑपरेशन टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान 30.05.2023 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पाँच) प्रेशर IED, 01 (एक) IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया.

साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी, हाथीबुरू, मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 05 (पाँच) प्रेशर IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (04 Spike Hole) लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगी:-
1. 1.5 KG का 01 IED विस्फोटक
2. 08 KG का 01 IED विस्फोटक
3. 01-01 KG का 02 IED विस्फोटक
4. 03 KG का 01 IED विस्फोटक
5. 06 KG का 01 IED विस्फोटक
6. 08 KG का 01 IED विस्फोटक
7. 04 KG/05 KG का 02 IED विस्फोटक
8. 06-06 KG का 02 IED विस्फोटक

अभियान दलः-
1. चाईबासा पुलिस
2. झारखण्ड जगुआर
3. कोबरा 209 BN, 203 BN
4. सीआरपीएफ 197 BN. 193 BN, 174 BN, 157 BN, 134 BN, 60 BN, 26BN, 07 BN.
5. बम निरोधक दस्ता सी0आर0पी0एफ0 60 BN / झारखण्ड जगुआर

नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से जंगल मे केंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण के चिथड़े उड़ गए, मौत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version