Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से लेवी चंदा रशीद, चाकू आदि बरामद किया गया है. खूंटी के गोपाल बोडोन्दियार पर बंदगांव, मुरहू समेत विभिन्न थाना में लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उग्रवादियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल

इसे भी पढ़ें : 3 PLFI Militants Arrest : पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले 3 PLFI उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दस्ता सदस्य बंदगाँव थाना अन्तर्गत भ्रमणशील है एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी बंदगाँव के नेतृत्व में टीम का गठन कर 2 अप्रैल के अपराह्न से छापेमारी अभियान प्रारंभ किया गया. छापेमारी अभियान के क्रम में बंदगाँव थानान्तर्गत कटवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को आते देखकर रूकने हेतु बोला गया लेकिन मोटरसाइकिल सवार और तेज गति से भागने लगा. इसके बाद छापेमारी दल द्वारा सशस्त्र के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. पकड़ाये गये व्यक्ति 1. गोपाल बोडोन्दियार एवं 2. अल्फेट होलोंग पूर्ति से पूछने पर बताया कि ये दोनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य है.

इसे भी पढ़ें : http://25 लाख का इनामी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को NIA ने किया गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version