Jamshedpur : जिले के जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क स्थित एमबी ज्वेलर्स में बीते 24 मई को हुए लूटकांड का खुलासा जमशेदपुर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लुटा हुआ सोना, हथियार एवं कारतूस भी बरामद किया है. इस मामले में दो अपराधी अब भी फरार है, जिनके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शक में चला दी गोली, पुलिस ने दो भाइयों गिरफ्तार कर भेजा जेल

जानकारी देते एसएसपी

पलामू के एक गैंग ने दी थी घटना को अंजाम

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया की इस घटना को अंजाम पलामू के एक गैंग ने दिया है. जो महीनों से इसके लिए रेकी कर जानकारी इक्कठा कर रहे थे. जिसके बाद 24 मई को घटना कों अंजाम दिया गया था.

अभियुक्तों से बफमद हथियार

पिस्टल कारतूस और सोना गलाने की मशीन बरामद –

गिरफ्तार अभियुक्तओं में गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा, अभिषेक गुप्ता एवं ऋषि राज शामिल है. घटना में इस्तेमाल किया गया तीन पिस्टल, एक देशी करबाइन और कई कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही सोने को गलाने की मशीन भी बरामद की गई है. साथ ही लुटे गए 431.73 ग्राम सोना एवं 50 हजार रूपए नगद बरामद किया गया है.

अभियुक्तओं को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है साथ ही बाकि दोनों अभियुक्तओं की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो की ये गिरोह पलामू क्षेत्र का है और इससे पूर्व भी इनका आपराधिक इतिहास रहा है.

इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर : जेएनएससी का विरोध करने पर व्यापारियों को अपराधियों की तरह पुलिसकर्मियों ने की पिटाई, देखें वीडियो

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version