Chaibasa (Rohan Nishad) :- बूथों पर मतदान कर्मियों को हर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय के सभागार में सदर बुड़ाय सारु सीओ और बीडीओ अमिताभ भगत द्वारा प्रधान शिक्षक, बीएलओ, रसोईया और वोलंटियर की बैठक बुलाई गई.

इसे भी पढ़ें :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के• रविकुमार की अध्यक्षता में हुई आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

बैठक में शिक्षकों को बूथ पर मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कमरे में पंखे, स्वीच बोर्ड, टेबल-कुर्सी और दरी आदि की समुचित व्यवस्था करने का सुझाव दिया. वहीं रसोईया को बताया गया कि वे मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनाएगी. भोजन सामग्री जुटाने के लिए मतदान कर्मी राशि देंगे. जबकि बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे मतदान कर्मियों एवं वोटरों के लिए नींबू पानी का व्यवस्था करेंगे. वोलंटियर को बताया गया कि वे वोटरों को तीन की पंक्ति में खड़े करने में मतदान कर्मियों एवं बीएलओ का मदद करेंगे.

बैठक करते बीडीओ

ज्ञात हो कि इस बार वोटिंग समय महिला, पुरुष और दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग पंक्ति बनाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बीइइओ प्रमिला कुमारी और विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव जगबंधु दास, सोनाराम गोप आदि उपस्थित थे.

http://Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें कब झारखंड में डाले जाएंगे वोट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version