Chaibasa – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करा कर चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित नए कोर्ट परिसर रिसीविंग सेंटर मतपेटी जमा करने पहुंचे मतदान कर्मी अचानक हुई भारी बारिश में बुरी तरह से भीग गए और आंधी तूफान ने रहने के लिए बनाए गए टेंट को तहस नहस कर डाला. चुनाव से संबंधित कागजात भी पूरी तरह से भीग गया है. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि जमा करने आए मतदान कर्मियों के साथ मत पेटी भी भीग गई है.

प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के बाद द्वितीय चरण की तैयारी जुटे अधिकारी, बनाई रणनीति

मतदान के बाद मतदानकर्मी मतपेटी लेकर यहां जमा करने पहुंचे. उनके ठहरने के लिए यहां टेंट बनाए गए थे. कतारबद्ध होकर मतदान कर्मी मतपेटी जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे. शाम को अचानक तेज आंधी चलने लगी और सब कुछ तहस-नहस कर दिया. परिसर में लगाए गए टेंट गिरने लगे, कई मतदान कर्मियों के कागजात उड़ गए तो कई मतदान कर्मी के कागजात पूरी तरह से भीग गए. अचानक आई आंधी तूफान ने अफरा तफरी मचा डाला. टेंट गिरने लगे, इस अफरा तफरी में कई कर्मी बाल-बाल बचे. अचानक आई आंधी तूफान व भारी बारिश में मतदान कर्मियों के साथ मतपेटी भी भीगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

वहीं मतदानकर्मियों में इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति भारी रोष दिखने को मिला. इधर, सूचना मिलने पर उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था में जुटे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version