किरीबुरू। जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तत्वाधान में किरीबुरु स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में 14 अप्रैल की रात उडिया समाज द्वारा उडिया नव वर्ष, पोणा संक्रांति व महा विशुबा संक्रांति पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, विशिष्ट अतिथि किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक ए के पटनायक, बसंत महापात्रो एंव कैलाश चन्द्र साहनी ने भगवान जगन्नाथ-बलभद्र-सुभद्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।


मुख्य अतिथि सीजीएम आर पी सेलबम ने कहा कि हमें अपनी परम्परा व संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिये। यह आपकी पहचान है।युवा पिढी़ को भी अपनी पौराणिक परम्परा को अपनाना चाहिए। हम सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि उडिया समाज के लोगों को उडिया नव वर्ष की ढे़र सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा एक सांस्कृतिक व धार्मिक राज्य है। इसकी अलग हीं पहचान है। एक नया साल एक अच्छे भविष्य के लिए आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर आता है, लोग स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। जबकि किसान अच्छी फसल और भरपूर बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं। यह त्योहार उड़िया परंपराओं का एक अभिन्न अंग है और इसे बहुत खुशी और जीवंतता के साथ मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि आज के दिन आम-दूध-दही-नारियल-सत्तू आदि से बनाया गया पोणा नामक एक मीठा शर्बत लोगों को पिलाया गया। इस दौरान संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक मनीष राय, उप महाप्रबंधक जी के नायक, उप महाप्रबंधक सरश कुमार साहू, अध्यक्ष ए यू नायक, अवधेश कुमार, सचिव सत्यजीत साहू, संतोष कुमार पंडा, प्रताप सेठी, सनत सेठी, दुर्गा चरण परीडा, आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version