Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. एक बार फिर खटिया से ढोकर गर्भवती महिला को पाँच किलोमीटर दूर गुदड़ी लाने की तस्वीर सामने आई है. इतना ही नही स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर गर्भवती महिला को समय पर नहीं ईलाज नही मिल सका. जन्म के बाद नवजात शिशु की मौत गई.

पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से एक गर्भवती महिला को समय पर ईलाज नहीं मिल पाने से नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. गुदड़ी प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर तुजुर गांव की गर्भवती महिला सनीयोरो कुमारी को बीती रात को प्रसव पीड़ा होने लगी.

गाँव तक सड़क नहीं होने के कारण आज सुबह उसे परिजनों ने खटिया से ढोकर पाँच किलोमीटर दूर गुदड़ी तक लाया. लेकिन गुदड़ी में संचालित स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण उसे यहाँ ईलाज नहीं मिल पाया. जिसके बाद उसे गुदड़ी से वाहन की व्यवस्था कर 45 किलोमीटर दूर स्थित सोनुआ अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और यहाँ प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गयी.

ये घटना इस क्षेत्र का ऐसा पहला मामला नहीं है. बल्कि इस क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब गुदड़ी प्रखण्ड क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version