Chaibasa :- भारत लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल के जन्मदिवस पर 31 से 7 नवंबर तक पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनारहा है. इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त-भारत विकसित भारत थीम पर केंद्रित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

ताकि देशवासी भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क हो कर देश को विकास की राह में आगे बढ़ाने की पथ सहभागी बने. इसी कड़ी में चाईबासा सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचू ग्रिड के तमाम कर्मियों द्वारा डिलियामार्चा मार्चा गांव तक एक रैली निकली गयी. जिसकी अगुवाई केंद्र के उपमहाप्रबंध्क रमन कुमार ने किया. इस रैली मे आचू पॉवर ग्रिड के सभी कर्मी बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते हुए पैदल मार्च कर डिलियमार्चा गांव तक पहुंचे. इसके उपरांत आचू स्थित पॉवर ग्रिड परिसर के सभागार में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत थीम के तहत एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित सभी वक्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के दिशा में अपने विचारो से अवगत कराया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचू ग्रीड के महाप्रबंध ने बताया कि केंद्रीय जागरूकता आयोग के निर्देश पर प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है.

इसी के तहत विगत 31 अक्टूबर से आगामी 7 नवंबर तक कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 7 नबम्बर को चाईबासा के जिला स्कुल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत थीम के तहत वाद परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. जिसमे स्कूली बच्चे भाग लेंगे एवं प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से निकली गयी रैली में उपमहाप्रबंधक रमन कुमार, मुख्य प्रबंधक पियूष एवं सहायक प्रबंधक संग्राम केशरी के साथ कई कर्मी उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version