Chaibasa (चाईबासा) : गुरुद्वारा नानक दरबार, चाईबासा में सिखों के आठवें गुरु श्री हरकिशनजी का प्रकाश परब श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया. स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों एंव उपस्थित साध संगत ने सुखमनी साहिब का पाठ किया गया जो करीब एक घंटे में समाप्त हुआ. उसके उपरांत अनमोल सलुजा ने अपनी मधुर आवाज एवं साज के साथ शब्द कीर्तन के द्वारा उपस्थित साध संगत का मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : प्रकाश परब के पूर्व निकाला गया प्रभात फेरी
श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने समुह साध संगत को श्री गुरु हरकिशन जी के प्रकाश परब की लख लख बधाईयां दी. उन्होने अपने संबोधन में श्री गुरु हरकिशन जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा “श्री हरकिशन जी धिआईएजिस डिठे सब दुख जाए”
उन्होने कहा कि गुरुद्वारा नानक दरबार की मुख्य द्वार की डयोढी तथा दरबार हाल के बाहर चारों तरफ की रिपेरिंग का काम लगभग पुरा किया जा चुका है.
गुरुद्वारा में अरदास के बाद प्रसाद तथा लंगर वरताया गया. सभी ने लंगर छक कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.