Chaibasa : सदर प्रखंड के बरकुंडिया गांव में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-सह-कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने उपरूम-जुमुर कार्यक्रम के लिए स्थल देने वाले रैयत परिवारों को किया सम्मानित

सम्मनित हुए बच्चे

इसकी अध्यक्षता गांव के नवनियुक्त ग्राम मुंडा प्रधान बुड़ीउली ने की. वहीं कैरियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों को कैरियर, नौकरी, प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी जानकारी बांटी. काउंसलिंग में सुरेन्द्र बुड़ीउली, सिदियु, बुड़ीउली, शशि बुड़ीउली, बीर सिंह बुड़ीउली, साधुचरण बुड़ीउली तथा सतीश बुड़ीउली ने मार्गदर्शन किया. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों में मैट्रिक पास सनातन बुड़ीउली, पालो बरजो, समीर, बुड़ीउली, सुनीता बरजो,शिवा कुदादा,विजय बुड़ीउली, नेहा बुड़ीउली,शुरू बुड़ीउली और इंटर पास शुरू कूदादा,बुधनी कुदादा, राहुल बुड़ीउली,शर्मिला बुड़ीउली, हरीश बुड़ीउली, पुलो बुड़ीउली,सानिया गोप,चंद्रिका बुड़ीउली, विश्वा बुड़ीउली, अपरील बुड़ीउली,कविता बुड़ीउली आदि शामिल हैं.

 

इस मौके पर जयकिशन बुड़ीउली, सचिव सुरेंद्र बुड़ीउली, बिरसिंह बिरूली, गुलिया कुदादा, गोसा बुड़ीउली, धनसिंह बुड़ीउली, दीकु बुड़ीउली, हड़ो बुड़ीउली, जिमदार बुड़ीउली, गणेश बुड़ीउली, कृष्णा बुड़ीउली,श्याम कुदादा, साधु चरण बुड़ीउली, विजय बुड़ीउली, सिदियु बुड़ीउली,विकास, मेचो कुई, जिंगी कुई, लेगे कुई, रमाय बुड़ीउली,संजय कुदादा,सोना बुड़ीउली, प्रेमावती बुड़ीउली, डकुवा समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे.

http://नाबालिग लड़की को प्रेम के जाल में फंसा कर भगाकर लड़की के पिता से मांगी फिरौती, पुलिस कर रही छापेमारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version