Jagnnathpur :- त्याग और बलिदान व भाईचारा का प्रतिक माने जाने वाले मुस्लिम सामुदाय का दुसरा बड़ा और प्रमुख और पवित्र ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) जगन्नाथपुर में सादगी और सौहार्दपूर्ण रुप से रविवार को मनाया गया। यहां सुबह से ही मौसम बेरुखी व हल्की बूंदा-बांदी के कारण लोगों ने जगन्नाथपुर, मौलानगर, रहिमाबाद व अफताब नगर मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की। नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

शांति के साथ मनाया गया बकरीद-

वहीं इस अवसर पर लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी। इधर बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था के मद्देनजर जगन्नाथपुर चौक क्षेत्र सहित मस्जिदों में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहे। वहीं पर्व शांतिपूर्व रुप से और सौहार्दपूर्ण रुप सम्पन्न को लेकर थाना प्रभारी यशराज सिंह अपने गश्ती दल के साथ क्षेत्र का गश्ती किया। बकरीद के एक दिन पूर्व संस्था को जगन्नाथपुर क्षेत्र में जगन्नाथपुर पुलिस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद और थाना प्रभारी यशराज सिंह के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैक मार्च निकाली।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version