Gua:- 8 सितंबर 1980 को गुआ में हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए थे. इन शहीदों की याद में हर साल की तरह इस साल 8 सितंबर को शहीदों की श्रद्धांजलि देने को लेकर गुआ क्लब में चाईबासा एवं चक्रधरपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक हुई. गुआ शहीद स्थल एवं गुआ क्रीड़ा परिसर का मुआयना झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया गया. गुआ क्लब में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य व इकबाल अहमद ने किया.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने बताया कि हुआ शहीद दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्ष पूर्व कोरोना का कार्यकाल के कारण जनसभा हेतु मंच का निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया था. बरहाल इस मुहिम के तहत शहीद स्थल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुआ क्रीड़ा परिसर में गुआ के पूर्व मुखिया सह झामुमो वरीय कार्यकर्ता कपिलेश्वर दोंगो एवं जिला सचिव सह सचिव वृंदा गोप की देखरेख में शुरुआत कर दी गई है. जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में गुआ गोलीकांड के शहीदों का अनन्य योगदान रहा है. इन शहीदों की कुर्बानी को भुलाई नहीं जा सकती है.
जिला सचिव सोनाराम देवगन ने बताया कि आहूत शहीद दिवस के आयोजन में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के चयनित कार्यकर्ताओं को कार्यभार दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा का संबोधन गुवा में आदिवासी कल्याण सह ट्रांसपोर्ट मंत्री चंपई सोरेन, महिला कल्याण व विकास मंत्री जोबा मांझी के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल के तमाम विधायक जिसमे चाईबासा विधायक दीपक विरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, इचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, प्रमुख जिला पार्षद लक्ष्मी सुरेन व अन्य करेंगे. कार्यक्रम के झारखंड राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति खास तौर पर रहेगी. अन्य मुहिम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुआ शहीद स्थल का रंगा रोगन एवं तोरण द्वार लगाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तैयारी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि आगामी 8 सितंबर 2022 को आहूत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति गुआ में दिखेगी. बड़ाजामदा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि अशोक दास के द्वारा शहीद स्थल का निरीक्षण किया गया.