Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे. बैठक में विशेष रूप से 2 अक्टूबर को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी की प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : भाजपा के झारखण्ड विरोधी मानसिकता के विरोध में निकाला झारखंडी अधिकार मार्च
बैठक में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ से 50 कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम में लाए जाएं. पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में 23 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित होगी. जिसका समापन गांधी जयंती के दिन केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में चाईबासा में किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई और जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जवाहरलाल बानरा, शशि सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रवासी विधायक अखिल चंद्र नायक, राधाकांत महता, बुढ़ान मुर्मु इत्यादि मौजूद थे.
परिवर्तन संकल्प यात्रा का उद्देश्य
पश्चिम सिंहभूम के टोक्लो मंडल से यात्रा की शुरुआत होगी और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से राज्य की वर्तमान भ्रष्ट सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. साथ ही सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के संकल्पों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.
यात्रा की तैयारी के लिए विधानसभाओं में बड़ी टीमों का गठन किया गया है, जो रोड शो और जनसभाओं का संचालन करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य झारखंड में सत्ता परिवर्तन कर जनहित में कार्यों को सुनिश्चित करना है.
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
मालती गिलुवा, गीता बालमुचू, लालमुनी पूर्ति, दुर्गावती बोईपाई, बिपिन चंद्र लागुरी, प्रताप कटिहार, राकेश बबलू शर्मा, पवन शर्मा, चंद्रमोहन तिऊ, सतीश पुरी, दिनेश चंद्र नंदी, आलोक रंजन सिंह, किशोर डागा, हेमन्त केशरी, रामबाबू तिवारी, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, दुर्योधन प्रधान, तीर्थनाथ जमुदा, केदार नायक, बीजू प्रमाणिक, हरिचरण बंहदा, विरेंद्र कुमार, बिरजू रजक, रोहित पाल, तरुण सवैया, लंकेश्वर तामसोय, विजय देवगम, पवन शंकर पांडे, अमित जायसवाल, रमेश बालमुचु, द्वारिका शर्मा, जगदीश पाठ पिंगुआ, ललित मोहन गिलुवा, गुल्लू कुमार, अनंत सयनम, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://CHAMPAI strategy: चम्पाई का फ़ोकस कोल्हान, भाजपा कार्यकर्ताओं से तालमेल कर तैयार कर रहे जीत की पृष्ठभूमि