1

Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सारांडा के दीघा-तिरिल्पोंसी के इन्दकुली जंगल के पास आईईडी ब्लास्ट की हुई है. घटना से दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें : IED BLAST IN SARANDA : नक्सलियों ने किया आइईडी विस्फोट, जवान हुआ घायल

हालांकि घायल में ग्रामीण हुआ या सुरक्षाबल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कोबरा बटालियन का एक घायल जवान को इलाज के लिए ओड़िसा के बिसरा अस्पताल भेजा गया है. बिसरा अस्पताल से घायल जवान को एयरलिफ्ट रांची करने की तैयारी चल रही है. हालांकि अब तक घटना की पुष्टि किसी भी अधिकारी के द्वारा अब तक नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें : http://IED BLAST : नक्सलियों के आइईडी ब्लास्ट में घायल जवान हुए शहीद, एसपी ने की पुष्टि

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version