1

Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट होने से झारखंड जगुआर का एक जवान घायल हो गया है. यह घटना नक्सलियों के खिलाफ चला जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान घटी. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.

Chaibasa High-level Meeting: जवान की शहादत के बाद DGP ने बुलायी हाइलेवल मीटिंग, आज चाईबासा में बनेगी रणनीति, सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान

घटना की जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों के द्वारा बिहार जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था तभी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी विस्फोट हो गया. विस्फोट में झारखंड जगुआर का एक जवान घायल हो गया है जिसकी प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. जिसकी सूचना बावरी पदाधिकारी को दी गई है एवं उनके दिशा निर्देश के अनुसार जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.

इस घटना की पुष्टि कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है. इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन में शामिल जवानों के द्वारा अभियान और भी तेज कर दिया गया है.

http://नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए थे आईईडी, सुरक्षा बलों ने बरामद कर किया नष्ट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version