Chaibasa :- देश में लोकसभा का चुनाव 7 में से 2 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. झारखंड में चौथे चरण में वोटिंग शुरू होनी है. जिसे लेकर झारखंड के 14 सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी 3 मई को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर, किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते लोकसभा प्रभारी

पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. 3 मई को प्रधानमंत्री चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिये चुनाव प्रचार करेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है. जंहा जनसभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भाजपा नेताओं का दावा है कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे. कार्यकर्ताओं के लिए भी तैयारियां की जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोकसभा प्रभारी डॉ. दिनेशानन्द गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद, संदीप बर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य ने चाईबासा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. लोकसभा प्रभारी डॉक्टर दिनेश आनंद गोस्वामी ने दावा किया कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 15 नये वोटर्स से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा 15 लाभार्थी और 15 वैसे लोगों से भी मुलाकात करेंगे जो निम्न श्रेणी से आते हैं. उन्होंने बताया कि मानकी मुंडा संघ पीएम मोदी का स्वागत करेगा.

नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. टाटा कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. पीएम मोदी टाटा कॉलेज मैदान में दोपहर 3 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में पीएम मोदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें :- http://प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का मान-सम्मान- स्वाभिमान बढ़ाया : अर्जुन मुंडा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version