Saraikela: झारखंड के अति लोकप्रिय पर्व टुसू की तैयारियां पूरी हो चुकी है वही विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है।इधर, मूर्तिकार भी टुसू के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बात करें आदित्यपुर क्षेत्र की तो बनतानगर के प्रसिद्ध मूर्तिकार देवराज चटर्जी उर्फ झंटू चटर्जी प्रतिभा निर्माण कार्य पूरा करने जोर शोर से लगे हुए हैं।
Video
मूर्तिकार झंटू चटर्जी बताते हैं कि वे अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है ।युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति निर्माण कराने के लिए  इनके पास दौर लगा रहे है,वहीं महंगाई को लेकर भी थोड़ी  हिचकिचाहट है। लेकिन लोग अपने आकर्षण मूर्ति को लेकर महंगाई का परवाह नहीं करते. वह मूर्ति कलाकारों को नये डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक से लैस मूर्ति बनाने को लेकर अपनी सोंच कलाकारों को बता रहे है. वहीं कलाकार उनकी चाहत की मूर्ति भी तैयार करने में काफी जोश खरोश के साथ लगे हुए है.
महंगाई का पड़ रहा पूजा पर असर 
मूर्तिकार झंटू बताते है कि हमलोग जब युवा थे तो उस समय महंगाई बहुत कम थी फिर भी हमलोग मूर्ति निर्माण अपने हाथों से करते थे. जबकि उस समय भी मूर्ति कलाकार थे, लेकिन हमलोगों को अपने से मूर्ति तैयार करने में ज्यादा आनंद आता था. हमलोग सरस्वती पूजा को लेकर जनवरी महिना से ही उत्सुकता के साथ पूजा की तैयार प्रारंभ कर देते थे. खैर अब तो महंगाई बढ गयी है, जिसको लेकर पहले जैसा तैयारी अब नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी पूजा अब नये जुग में तकनीक से हो रही है..
ग्रामीण इलाके में तैयारी जोरों पर 
इस समय मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कार्य में लग गये है. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरस्वती की प्रतिमाएं बनाई जा रही है. मालूम हो कि सरस्वती की पूजा 26 जनवरी को मनायी जायेगी। मर्तिकारों के द्वारा पुआल, मिटी, बांस की खरीददारी पहले से ही शुरू की जाती हैं। मूर्ति निर्माण में प्रयुक्त सामानों की कीमत बढ़ने से मूर्ति कारों को मूर्ति की कीमतों में भी इजाफा करना पड़ रहा है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version